Happy Mother’s Day
एक पत्र मां के नाम
मां मैं कितना भाग्यशाली हूं,
आपने मुझे इस संसार में लाया।
मेरा पालन-पोषण कर,
संसार से कदमताल करने लायक बनाया।
मेरी जिंदगी का हर पल आप का दिया हुआ है,
मेरी रगों में दौड़ता खून आपका ही तो है।
वह सब कुछ जो मेरे पास है,
सब आपकी ही तो देन है।
इसीलिए तो कहता हूं,
मां मेरा अस्तित्व ही आप हो।
मेरी बढ़ती उम्र के साथ अच्छे-बुरे कर्म,
कभी आपको दुख,तो कभी खुशी देते हैं।
मां शायद यह परिवेश का असर है,
जो मुझसे कुछ बुरी आदतें जुड़ी है।
लेकिन मां मैं सच कहता हूं,
तेरी परवरिश में दाग लगने नहीं दूंगा।
मां जो मैंने तुझसे सीखा है,
उसे अपने माथे से मिटने नहीं दूंगा।
मां तू महान है,
तेरे चरणों में जितनी बार सर झुकाता हूं,
खुद को पवित्र पाता।
इसीलिए तो कहता हूं,
मां मेरा अस्तित्व ही आप हो।
K_logs (केशव डेहरिया)
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/keshav-dehariya-c0ha/quotes/meraa-astitv-maan-niice-kaipshn-men-jruur-pddhen-p4qxm
What a gesture ! Touched
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Yaa.. mother is always on the top of world and word…
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Yes !! Thank you.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति